Oppo K1 की 10 अक्टूबर को लॉन्चिंग, इससे पहले हैंड्स-ऑन फोटो आई सामने, मिलेगा 25MP सेल्फी कैमरा
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी Oppo 10 अक्टूबर को अपना नया स्मार्टफोन Oppo K1 लॉन्च करने की तैयारी कर
रही है, लेकिन उससे पहले ही इस स्मार्टफोन की हैंड्स-ऑन फोटो सामने आई है।
ये फोटो 91Mobiles ने शेयर की है। दरअसल, हैंड्स-ऑन फोटो में स्मार्टफोन को
हाथ में लिए फोटो होती है। फोटो सामने आई है।
ये फोटो 91Mobiles ने शेयर की है। दरअसल, हैंड्स-ऑन फोटो में स्मार्टफोन को
हाथ में लिए फोटो होती है।
हैंड्स-ऑन फोटो के मुताबिक, इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। ये भी उम्
हैंड्स-ऑन फोटो के मुताबिक, इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। ये भी उम्
हैंड्स-ऑन फोटो के मुताबिक, इस फोन में
वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। ये भी उम्मीद है कि इसमें इन-डिस्प्ले
फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इस फोटो में इस फोन का रीटेल बॉक्स दिख रहा
है।
इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस फोन
में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, साथ ही रियर पर 16+2 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।
गैजेट डेस्क. सोशल
मीडिया पर रविवार को एक मैसेज तेजी से वायरल हुआ, जिसने फेसबुक यूजर्स को
चिंता में डाल दिया। दरअसल, इस मैसेज में दावा किया गया कि 'आपके फेसबुक अकाउंट का क्लोन बना लिया गया है और उससे रिक्वेस्ट आ रही है।' इस मैसेज
में इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करने की सलाह भी दी गई।
दरअसल, हाल ही में फेसबुक ने 5 करोड़ यूजर्स
का अकाउंट हैक होने की बात कही है, जिसके बाद से इस तरह का मैसेज वायरल हो
रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में सामने आया कि हालिया डेटा ब्रीच का इस वायरल मैसेज से न ही कोई संबंध है और न ही किसी अकाउंट का क्लोन बनाया गया है।
कल मुझे आपकी तरफ से एक और फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसे मैंने नजरअंदाज कर दिया ताकि आप अपना अकाउंच चेक कर सकें। अपनी उंगली को इस मैसेज पर तब तक रखें जब तक फॉरवर्ड बटन न दिखें, उसके बाद इस मैसेज को उन सभी लोगों को फॉरवर्ड करें, जिन्हें आप करना चाहते हैं। मैंने सभी लोगों को कर दिया है। गुड लक!
- ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस मैसेज के स्क्रीनशॉट को शेयर किया और लोगों को अकाउंट क्लोनिंग को लेकर चेताया। लेकिन कई यूजर्स ने भी कहा कि ये फेक मैसेज है और इस तरह का कुछ हुआ ही नहीं।
- फेसबुक अकाउंट क्लोन का मतलब होता है कि किसी दूसरे व्यक्ति ने आपकी फोटो, आपका नाम और आपकी सारी इन्फोर्मेशन चुराकर इसी नाम और फोटो के साथ दूसरा फेसबुक अकाउंट बना लिया।
- आपके ही नाम से कोई दूसरा अकाउंट भी बना है या फिर अकाउंट की क्लोनिंग हुई है या नहीं, ये पता करने के लिए फेसबुक पर अपने ही नाम से सर्च कीजिए।
- अगर सर्चिंग में आपको आपके नाम और फोटो का ही दूसरा अकाउंट मिलता है तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें, ताकि उसे डिलीट किया जा स
Comments
Post a Comment