डेविड बेकहम का अनुमान, इन दो टीमों के बीच हो सकता है वर्ल्‍डकप का फाइनल

र्जेंटीना और इंग्‍लैंड को फाइनल में स्‍थान बनाने का मजबूत दावेदार माना है. बेकहम ने कहा है कि रूस में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्‍डकप का खिताबी मुकाबला अर्जेंटीना और इंग्लैंड की टीमों के बीच हो सकता है. वर्ल्‍डकप के शुरुआती मैच में इंग्लैड के प्रदर्शन ने बेकहम को प्रभावित किया है. टीम ने अपने पहले मैच में ट्यूनीशिया को 2-1 हराया था. बेकहम ने चीन में फुटबॉल लीग के प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा , ‘मुझे लगता है अर्जेंटीना वर्ल्‍डकप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा. अगर यह होता है तो स्पष्ट रूप से मैं चाहूंगा कि इंग्लैंड इस मुकाबले और खिताब को जीते ऐसा इसलिए क्योंकि मैं अपने देश के लिए थोड़ा पक्षपाती और भावुक हूं.’
यह भी पढ़ें: मोरक्‍को पर जीत के बाद यह बोले पुर्तगाल के स्‍टार खिलाड़ी रोनाल्‍डो
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने सिर्फ एक बार 1966 में जर्मनी को हराकर वर्ल्‍डकप का खिताब जीता है. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था जब बेकहम टीम के कप्तान थे. मैचेस्टर यूनाईटेड और रियाल मैड्रिड के इस पूर्व मिडफील्डर ने हालांकि गेरेथ साउथगेट की टीम को आगाह किया कि उनके लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किल हो सकता है. उन्होंने कहा , ‘मैं खुश हूं कि हमने ग्रुप चरण के पहले मैच में जीत दर्ज की. इंग्लैंड की युवा टीम है, उनके पास अनुभव की कमी है और वर्ल्‍डकप का सफर हर मैच के बाद कठिन होता जाएगा क्योंकि टूर्नामेंट में दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ टीमें खेल रही हैं.’
गौरतलब है कि इंजुरी टाइम में स्टार स्ट्राइकर हैरी केन के दूसरे गोल की मदद से इंग्लैंड ने फीफा वर्ल्‍डकप में अपने अभियान का आगाज आज ट्यूनीशिया पर 2-1 से जीत के साथ किया है. निर्धारित समय तक दोनों टीमें ग्रुप जी के इस मुकाबले में 1 - 1 से बराबरी पर थी. इंग्लैंड ने 11वें मिनट में ही केन के गोल की मदद से बढ़त बना ली थी. केन ने पहले बायीं ओर एशले यंग को गेंद सौंपी, जिन्होंने गोल के ठीक बीच भागकर आ रहे जान स्टोंस को गेंद सौंपी जिनके हेडर को ट्यूनीशिया के गोलकीपर मोएज हसन ने बायीं ओर डाइव लगाकर रोका. केन ने हालांकि रिबाउंड पर गोल करके इंग्लैंड को बढत दिला दी. फरजानी सासी के पेनल्टी कार्नर पर किये गए गोल की मदद से ट्यूनीशिया ने इंग्लैंड को हाफटाइम तक 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. बाद में केन के गोल की मदद से इंग्‍लैंड यह मैच जीतने में सफल रहा था.

Comments

Popular posts from this blog

هل تستمر الهيمنة العسكرية الأمريكية في آسيا مع تقدم القوة الصينية الصاعدة؟

दिल्ली अग्निकांड: आग, धुंआ, झुलसे जिस्म और मौत के सवाल